डोमेन नाम आपके ब्रांड और बिज़नस के बारें में लोगो को फर्स्ट इम्प्रेशन देता है. इसलिए डोमेन नाम खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से सोच ले और एक perfect Domain name ही ख़रीदे.
Perfect Domain Name kaise Select kare
इस लेख में हम बात करेंगें की आप बहुत ही कम समय में एक perfect domain name कैसे select कर सकते है. और इसके साथ ही कुछ डोमेन name generator tool के बारे में जानेंगें जिससे आपको एक अच्छा सा डोमेन नाम सर्च करने में आसानी हो.
जब अभी आप कोई भी domain name खरीदने जाए तो उससे पहले इन बातों का जरुर ध्यान दे.
1. Domain name छोटा रखें, क्योंकि याद रखने में आसानी होती है. यदि आप बड़ा नाम रख लेगे तो confuse हो जायेगें.
इसको हम Dhamal movie के इस क्लिप से समझ सकते है. कि Domain Name बड़ा रखने में कितनी problem होगी.
तो आपने देखा कि जब हम किसी का भी लम्बा नाम रखते है तो सामने वाले को सुनने में और हमें बताने में कितनी प्रॉब्लम होती है तो इसी प्रकार यदि आप domain name का नाम बड़ा रखेंगे तो दुसरे लोग आपके domain name को याद नहीं रख पायेगें. जिससे आपको भी प्रॉब्लम होगी.
domain name हमेशा ऐसा रखे जिससे याद करने में आसानी हो और लोगों उस domain name को आसानी से टाइप कर पायें.
Example :- Google.com
डोमेन को ज्यादा से ज्यादा 2 words में रखे. जैसे – Healthtips.com
अगर Domain name एक वर्ड में मिल जाता है तो और भी अच्छी बात है, लेकिन ज्यादातर 1 वर्ड वाले डोमेन पहले से किसी ने खरीद लिया होता है.
यदि आप वर्ल्ड के top Domain name को नोटिस करते है तो आप पाएंगे की सभी डोमेन name छोटे है.
2. Number और Hyphen मत यूज़ करे – इसे एक उदाहरण से समझते है.
मान लीजिये आपके Domain Name का नाम Health-tips.com है या Healthtipsno1, Healthtipsnumber1 है तो जब भी आप किसी को बताएँगे तो वह कंफ्यूज हो जायेगा की Healthtipsno1 या Healthtipsnumber1 है. और यदि आप डोमेन नाम में Hyphen यूज़ करते है तो सामने वाले को टाइप करने में और भी समस्या होगी.
इसलिए हमेशा domain name छोटा और याद रखने में जो आसान हो ऐसा डोमेन name सेलेक्ट करें.
3. Double Letters साथ में न हो –
Domain name खरीदते समय ऐसा domain ना ले जिसमे स्पेलिंग मिस्टेक करने में आसानी हो.
जैसे – Successsecrets.com
इसमें लगातार 3 S है और ऐसे डोमेन नाम को लिखते समय स्पेलिंग मिस्टेक होना आम बात है. तो ऐसे Domain name को लेने से हमेशा बचे. यदि डोमेन नाम 2 से 3 वर्ड में मिलकर बन रहा है तो ध्यान रखे पहले वर्ड की ending और दुसरे वर्ड की starting same letter में ना हो. इसका उदाहरण आप देख सकते है – Successsecrets.com
4. आपके Domain name से बाकी Social Media अकाउंट पर पेज न बने हो –
जब भी domain name खरीदते है तो इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आपके डोमेन नाम से बाकि सोशल मीडिया अकाउंट पर पेज न बने हो. नहीं तो इससे आपको और आपके follower को आप तक पहुचने में समस्या हो सकती है.
आप इस वेबसाइट से पता लगा सकते है की आपके डोमेन नाम से अन्य सोशल मीडिया पर पेज बना है या नहीं.
इसके लिए आप इस फ्री टूल का उपयोग कर सकते है – KnowEm.Com
इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आप सिम्पल सा अपना डोमेन नाम लिखे और सर्च कर दे. इसके बाद ये सारे सोशल मीडिया अकाउंट की लिस्ट आपको दिखा देगा उदाहरण आप देख सकते है.
यहाँ पे जिस भी सोशल मीडिया पर आपके डोमेन नाम से पेज बना होगा वो hide होगा और जिस पर नहीं बना होगा वो Available दिखाई देगा.
इसके साथ ही आप यहा पे देख पाएंगे की आपके Name से कौन – कौन Domain एक्स्टेन्शन Available है. जैसे
5 . सही Domain Extension यूज़ करें
यदि आपके Domain Name से .Com available है तो सबसे पहले .Com Domain ले उसके बाद .in और यदि दोनों में से कोई available नहीं है तो दूसरा नाम सर्च करें. क्योंकि बाकि डोमेन नाम Extension लोग याद नहीं रखते है.
जैसे अब मै यदि किसी को कहूँगा की Aaj Tak वेबसाइट में न्यूज़ देख लो तो क्या सामने वाला यूजर aajtak.tk ओपन करेगा नहीं न, वो aajtak.com या Aajtak.in ही open करेगा. ज्यादातर यूजर को यहीं लगता है की वेबसाइट मतलब .Com, .in , .net , .Org आदि.
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ .com , .in , .net , .org आदि सभी Domain Extension है.
अगर आपका content अच्छा है तो domain extension से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन फिर भी पहला इम्प्रेशन Domain ही होता है. जैसे – Facebook.com, Twitter.com
6 . Domain Name Generator –
अब हम जब भी डोमेन लेने को सोचते है तो सबसे बड़ी समस्या यही होती है किस नाम से डोमेन ले. और कई घंटे domain name सोचने में ही निकाल देते है तो ऐसे में आपको मै सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हूँ.
Domain Name सर्च करने के लिए आप इस वेबसाइट LeanDomainDearch को यूज़ कर सकते है. इस वेबसाइट में बस अपने ब्लॉग टॉपिक लिखिए और सर्च कीजिये ये कुछ ही सेकंड में आपको बहुत सारे उस टॉपिक से सम्बंधित domain Name suggest कर देगा.
जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है कुछ इस प्रकार से डोमेन की लिस्ट आ जाती है फिर आप अपने पसंद के अनुसार domain buy कर सकते है.
ये भी एक प्रकार का domain Name Tool है जिसमें आपके डोमेन से सम्बंधित कई डोमेन मिल जायेगें. उदाहरण के लिए आप इस स्क्रीनशॉट को देख सकते है.
8 . Copy मत करो –
किसी भी वेबसाइट या चैनल का कॉपी मत कीजिये अपना एक नया ब्रांड तैयार कीजिये जिससे आपको एक अलग पहचान मिलेगी.
यदि आप Domain और Hosting को Discount के साथ खरीदना चाहते है तो आप Erichost के साथ जा सकते है. यहाँ पे आपको बहुत कम दाम में अच्छी होस्टिंग और डोमेन मिल जायेगा.
nice article bro!